नेटवर्क मार्केटिंग क्यों चाहिए ? ~ Vestige Support - VESTIGE SUPPORT : Products, Branches, Plain, Store, Contact

Breaking

Amazon

Google Search

Monday, August 27, 2018

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों चाहिए ? ~ Vestige Support

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों चाहिए ?


आइये जरा सोचते है। ..... 
हर आदमी कुछ न कुछ बेच रहा है । टीवी पर
* अमिताभ बच्चन - नवरत्न तेल बेचते है ।
* शाहरुख खान - पेन्ट बेचते है ।
* अजय देवगन - विमल पान - मसाला , शराब बेचते है ।
* शैफ अली खान - रजनीगंधा बेचते है ।
* अक्षय कुमार - गोल्ड लोन और चप्पल बेचते है ।
* सचिनतेंदुलकर पेप्सी बेचते है ।
* मनोज तिवारी लोहे का छड़ बेचते है ।
* ऐश्वर्या राय - लक्श साबुन बेचती है ।

इन सभी अमीरो को पता है की आमिर बनाने के लिए बेचना पड़ेगा । ये सब साइड बिजनेस  करके कुछ न कुछ बेच रहे है । आप भी जब नौकरी कर रहे है तो अपना  समय बेच रहे है ??????????????  
आपका समय खरीद कर कोई और अमीर बन रहा है ।

परन्तु क्या आप सफल हैं ?????????
इसका मतलब ये नहीं कि आप जॉब नहीं करना चाहिए, आप जॉब के साथ जो टाइम आपके पास बचता है उस टाइम का उपयोग आप अपने लिए पार्ट टाइम में बिजनेश कर के अमिर बन सकते है ।

याद रहे , बेचना तो पड़ेगा चाहे हंस कर बेचें ये रोकर,बेचना तो पड़ेगा । लेकिन यहाँ आपको सेल्समेन बनकर नहीं बल्कि आपको फिल्म स्टार या क्रिकेटर बनकर बेचना हैं ।
ये सफल लोग बेच सकते है तो आप क्यों नहीं ?????
सोचों !!!!!!!!!!!!!!!!!!! सोचों !!!!!!!!!!!!!!!! सोचों !!!!!!!!!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment

amazon